Saturday, May 9, 2009

काव्योत्पल


हिन्दी साहित्य सभा टोरांटो ने अपने सद्स्यों व टोरांटो व आसपास के कुछ अन्य कवियों की कविताओं का एक संकलन, काव्योत्पल, प्रकाशित किया है। इस संकलन में ३८ कवियों की कविताओं के साथ-साथ उनका परिचय भी है। मई ९, २००९ को इस काव्य-संकलन का विमोचन हुआ। मुख्य अतिथि थे ओटवा के डा. जगमोहन हूमर। साथ ही भारतीय दूतावास से श्री.एम.पी. सिंह जी भी पधारे थे। इस संकलन को संपादित किया है श्री भारतेंदु श्रीवास्तव, श्रीमती शैलजा सक्सेना, और श्रीमती अचला दीप्ति कुमार जी ने। विमोचन कार्यक्रम के दौरान सभी ने श्री भारतेंदु जी की इस संकलन को प्रकाशित करने में निष्ठा व लगन की सराहना की।

कार्यक्रम के दौरान, संकलन में प्रकाशित सभी कवियों ने अपनी-अपनी एक कविता इस संकलन से पढ़ी। कुछ कवि इस कार्यक्रम में आ सकने में असमर्थ रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री भगवद शरण श्रीवास्तव और श्रीमती मानोशी चटर्जी ने किया। स्थानीय हिन्दी टी.वी. चैनल (ए.टी.एन हिन्दी व एशिया टी.वी.) भी इस विमोचन कार्यक्रम में उपस्थित थे।

आने वाले पोस्ट में-

कार्यक्रम की तस्वीरों के साथ कवियों की प्रकाशित कवितायें भी।