Sunday, May 8, 2011

शोक समाचार- कवि डा. ब्रजराज किशोर कश्यप का देहांत

टोरांटो के लब्धप्रतिष्ठ कवि डॉ. ब्रजराज किशोर कश्यप जी का देहांत ५ मई २०११ को को हो गया।  अंबाला, हरियाणा में जन्में डॉ. कश्यप ने पंजाब वि. वि. से स्नाकतोत्तर (गणित) व जोधपुर वि.वि. से ऑपरेशन्स में शोध किया।    उन्होंने कनाडा के कई विश्वविद्यालयों में अध्यापन व शोध किया। 

अपने विषय ऑपरेशन्स में कई पुस्तकें तथा शोधपत्र प्रकाशित करने के साथ ही उन्होंने "काव्योपहार" नाम की कविता की पुस्तक भी प्रकाशित की है। उनकी रचनायें भारत, कनाडा, और अमेरिका की कई पत्र-पत्रिकाओं में प्रकशित हुई है।  नार्थ-अमेरिका के साहित्य जगत में उनके योगदान को सदा याद रखा जायेगा। 

डॉ. कश्यप का अंतिम संस्कार सेंट जेम्स सिमेट्री व क्रेमेटोरियम , ६३५ पार्लियामेंट स्ट्रीट, टोरांटो में, ९ मई को १ से ३ बजे दोपहर को होगा।  

शांतिपाठ लक्ष्मी नारायण मंदिर , १ मार्निंग व्युह ट्रेल , स्कारबरो, टोरांटो में मंगलवार, १० मई २०११, को आयोजित किया गया है जिसके बाद प्रीतिभोज का भी आयोजन है।


 हिन्दी साहित्य सभा शोक संतप्त परिवार के लिये अपनी संवेदनायें प्रेषित करती है व डॉ. कश्यप  की आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना करती है। 

रिपोर्ट- हिन्दी साहित्य सभा द्वारा आयोजित कवि सम्मेलन व साहित्यिक सेमिनार

हिन्दी साहित्य सभा द्वारा, मई १ २०११ को आयोजित कवि सम्मेलन व साहित्यिक सेमिनार बहुत सफ़ल रहा।  इसकी विस्तृत जानकारी के लिये नीचे रिपोर्ट पढें।  (बड़ा करके पढ़ने के लिये, डॉक्यूमेंट पर क्लिक करें)